Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद :तहसील दिवस में कुल 74 शिकायती पत्र आये




अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :मंगलवार को स्वतन्त्रा दिवस होने के कारण बुधवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी गिरजेश चौधरी की अध्यक्षता  में संपन्न हुआ तहसील दिवस में कुल 74 मामले दर्ज हुए जिनमे 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया दिन चेंज होने के कारण आम तहसील दिवस के मुकाबले में जनता को जानकारी ना होने के कारण काफी कम शिकायतकर्ता आये।मो अबू बकर निवासी भेलसर  ने चकबंदी में पारित हुए आदेश के आधार पर चक मार्ग के अमलदारामद की मांग की,वहीँ बाबा रघुनाथ दास ने ग्राम रेछ में विद्दुति  करण कराये जाने की मांग की,शाहरुन्निशा  निवासी मीर मऊ ने राशन कार्ड ना बनने की शिकायत की,वहीँ नगर पालिका रुदौली के सभासद मो इरफ़ान खान ने राशन कार्डों के सत्यापन व् फीडिंग कराने की मांग की,प्रमोद कुमार दिवेदी निवासी पुराय ने अपनी भूमि गाटा संख्या 936 से दबंगो का अवैध अतिक्रमण हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया,पत्रकार आफ़ताब अहमद ने भेलसर ग्राम में कई दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की मांग की तहसील दिवस में ए डी एम् प्रशाशन  मदन चंद दूबे,एस पी आर ए  संजय कुमार, सी ओ धनंजय कुशवाहा,इंचार्ज तहसीलदार रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव,अवधेश चौहान, अधिशाषी अधिकारी एस डी ओ विद्धुत के अलावा तीनो थानों के इंचार्ज व सभी विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे