अखिलेश तिवारी
बाढ़ के चलते कई कार्यक्रमों को करना पड़ा स्थगित
बलरामपुर । जनपद में 71वां स्वतंत्रता दिवस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप होने के कारण सरकारी तौर पर आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों को आस्थगित करना पड़ा । सभी सरकारी विभाग के कार्यालयों पर विद्यालयों में तथा निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया । बलरामपुर चीनी मिल में ध्वजारोहण के बाद बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीनी मिल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
जानकारी के अनुसार अखंड भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस जनपद के सभी हिस्सों में हर्षोल्लास के साथ मना । जिले में बाढ़ का प्रकोप इस समय छाया हुआ है । तमाम स्कूलों सरकारी कार्यालयों में पानी भर चुका है । ऐसे स्थानों पर ध्वजारोहण नहीं किया जा सका । कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र विकास भवन में सीडीओ पहलाद सिंह व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने ध्वजारोहण किया । बलरामपुर चीनी मिल परिसर में मिल जे अधिशाषी अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान ने राष्ट्रध्वज फहराया । जिसे सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों ने सलामी दी । इसके बाद बाल आदर्श विद्यालय चीनी मिल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम सामूहिक गान तथा कैसेट पर डांस तथा लोकगीत प्रस्तुत किए गए । जिसकी प्रस्तुति काफी मनमोहक रही । कार्यक्रम के दौरान ही कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को जिन्होंने जिले के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीछा के टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है ऐसे 3 बच्चों को सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में आंचल मिश्रा मानसी सिंह व मोहम्मद अब्दुल्ला शामिल हैं जिन्हें 51- 51सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अधिशासी अध्यक्ष ने कर्मचारियों को चांदी के 3 सिक्के देने की घोषणा की । सिक्का की घोषणा के बाद कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है । कार्यक्रम के दौरान मिलकर निदेशक डॉक्टर अरविंद कृष्ण सक्सेना GM लीगल एंड पर्सनल राजीव अग्रवाल एलडब्लूओ यस पी सिंह फाइनेंस कंट्रोलर बीएन ठाकुर सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के बच्चे व उनके परिजन मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ