अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद: रुदौली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अल्हवाना निवासी राम कुमार पुत्र मिहीलाल ने आज के इस युग में मानवता और ईमान दारी की जो मिशाल पेश की है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है
बता दें कि विगत 21/8/2017 को रामकुमार को तहसील परिसर में स्थित राजेश यादव जलपान गृह की (कैंटीन) के पास 54 हजार रुपये पड़े मिले थे जिसे की रामकुमार ने उठाकर सुरक्षित अपने पास रख लिया और ये सोच कर इतनी बड़ी रकम जरूर किसी ने अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण जरुरत के लिए अपने पास रखी होगी जो की गलती से गिर गयी थी और रामकुमार ने इस रकम के असली मालिक की तलाश शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद ये पता चला की उक्त रुपये रुदौली नगर के अकबर गंज वार्ड के सभासद राम सनेही लोधी के हैं तब रामकुमार ने राम सनेही लोधी को बुलाकर उनके गिरे हुये रुपयों को वापस कर दिया और अपने गिरे हुए
उक्त रुपये को पाकर सभासद महोदय के जान में जान आ गयी और उन्होंने कहा कि ये पैसे उन्होंने जरुरत के लिए रखे थे जो की गिर गए थे और वापस उन्हें पाकर वो बहुत खुश है और उन्होंने रामकुमार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आजकल के आधुनिक समाज में ऐसे व्यक्ति का मिलना बहुत ही मुश्किल है रामकुमार के इस काम की तहसील प्रशाशन के साथ साथ क्षेत्र के लोगों ने भी बहुत ही प्रशंशा की और अल्हवाना निवासी मोहम्मद रईस ,मुबारक प्रधान ने कहा की राम कुमार ने इस युग में जो ईमानदारी की मिशाल पेश की है उसकी मिशाल बहुत ही कम देखने को मिलती है राम कुमार की ईमानदारी की जितनी प्रशंशा की जाए वह बहुत कम है और वास्तव आज के समाज को रामकुमार से प्रेरणा लेनी चाहिए।वहीं रामकुमार ने बताया कि उन्होंने एल एल बी की पढाई पूरी कर ली है और बहुत जल्दी ही वे बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराकर वे वकालत करना शुरू कर दें
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ