Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवक के मौत कारण बनी भैंस, 5 घंटे रेस्क्यू के बाद निकली बाडी



Asghar naqui
अमेठी. सोमवार की रात एक युवक की मौत उसका पीछा कर रही, और अंत में वो मौत के कुएं में जा समाया। युवक की इस मौत का कारण बनी एक भैंस जो कई फिट गहरे कुएं में जा गिरी थी और इस भैंस को बचाने के लिए युवक ने भी कुएं में छलांग लगा दिया था। ये मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के गुन्नौर गांव का है। जहां देर रात 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला जा सका।

भैंस को बचाने के लिए कुएं में उतरा था युवक
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर गांव निवासी राम सेवक पासी सुत भगवती की भैंस  गांव से कुछ दूरी पर बाग में खुदे एक कुएं में गिर गयी थी। भैंस को गहरे कुएं से निकालने के लिए सोहनलाल निवासी पिंडारा 35 ने रस्सी की मदद लिया और कुएं में उतर गया।

दम घुटने से हो गई मौत
उधर भैंस को बाहर खींचने के लिए कुछ गांव वाले रस्सी लेकर कुएं के ऊपर खड़े हो गए। अभी ग्रामीण भैंस को निकाल ही रहे थे कि कुएं में उतरे सोहन लाल की दम घुटने से वहीं पर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुसाफिरखाना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने भैंस और सोहन लाल को कुए से निकालने के लिए फिर से खुदाई शुरू करवाई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क़रीब 5 घंटों तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद पहले युवक और बाद में भैंस को बाहर निकाला जा सका। सोहनलाल की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सोहन लाल की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे