Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद:वाहन चेकिंग लगा कर 45 बाइक का चालान कर 6000 रुपये का वसूला समन शुल्क



अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार ने बढती सडक दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए यातायात व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त एवं सुदृढ बनाए जाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के चलते रुदौली कोतवाली  क्षेत्र की शारदा सहायक नहर स्थित डाक बंगला के पास पुलिस क्षेत्राधिकारी धनन्जय सिंह कुशवाहा , रुदौली कोतवाल जयवीर  सिंह,राजेन्द्र कुमार नयागंज चौकी प्रभारी  व  ,प्रदीप सिंह सहित हमराही  सिपाहियों के साथ  सघन मोटर साइकिल चेकिंग अभियान के प्रति गम्भीर नजर आए  दो पहिया वाहनों का डाक बंगले के पास  चेकिंग अभियान  चलाया जिसमें  आज बिना आरसी ,  बिना ड्राइविंग लाइसेंस,  बिना बीमा व हेलमेट न लगाने वालो को चेक किया गया। उक्त सम्बन्ध कोतवाल जयवीर सिंह  ने बताया कि चेकिंग के दौरान 45 मोटर साईकिलों का चालान किया गया है और वाहन चेकिंग के दौरान 6000हजार रुपये का समन  शुल्क वसूल गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे