आदित्य तिवारी
तिलोई / अमेठी. यहां जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक अज्ञात गाड़ी ने तांगे (घोड़ा गाड़ी) को टक्कर मार दिया, इसमें तांगा चालक और घोड़ी की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सुल्तानपुर-रायबरेली नेशनल हाइवे को क़रीब 3:30 घंटे तक जाम रखा। बाद में एसडीएम तिलोई और सीओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका।
जायस कोतवाली के गांधी चौराहे की घटना
जानकारी के अनुसार जायस कोतवाली के हकीम का पुरवा ओम नगर निवासी नकछेद का 27 वर्षीय पुत्र लालबाबू घोड़ी में ट्राली लगाकर सवारी ढोता था। रोज़ की तरह शनिवार को भी लालबाबू घर से तांगा लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि गांधी नगर चौराहे के पास सवारी उतार कर वो तांगे को लेकर मुड़ा ही था कि पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।
तांगे के साथ सड़क किनारे खड़ी स्वीफ्ट डिजायर कार को भी मारी टक्कर
टक्कर में जहाँ लालबाबू का तांगा टूटकर बिखर गया वहीं खुद उसने और घोड़ी ने मौके पर दम तोड़ दिया। लोगों की मानें तो अज्ञात वाहन इतनी स्पीड में जा रहा था कि उसने इस घटना को अंजाम देने के बाद कुछ दूर पर सड़क किनारे खड़ी स्वीफ्ट डिजायर कार को भी टक्कर मारा, जिससे कार के भी परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुल्तानपुर-रायबरेली नेशनल हाइवे को पूरी तरह जाम कर शव रख कर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
अधिकारियों ने दिया मदद का आश्वासन तब ख़त्म हुआ प्रदर्शन
उधर जब इसकी ख़बर जायस कोतवाली के इंचार्ज आर.पी. शाही ने जिले के उच्चाधिकारियों को दी तो घंटों के बाद तिलोई तहसील के एसडीएम अशोक शुक्ला और सर्किल के सीओ बीनू सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और शासन स्तर पर मदद दिलाने का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर प्रदर्शन ख़त्म हुआ। अंत में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ