Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर :जिले के अंतिम छोर पर बसे बिरमलपुर गांव में 2 सालों से नहीं हुई सफाई



अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर,सुलतानपुर. तहसील के सेमरी-भीटी मार्ग पर जिले का अंतिम गाँव बिरमलपुर उसके बाद मझुई नदी और फिर  अम्बेडकरनगर जिले की शुरुआत होती है। सेमरी से बिरमलपुर गांव की दूरी 7 किलोमीटर है मगर आज भी यह गाँव अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। आलम ये है पूरे गाँव की हर गली में गन्दगी का अम्बार, बजबजाती नालियों से उठती दुर्गन्ध की वजह से लोगो का गाँव मे रहना दुश्वार हो गया है 
पूर्व प्रवक्ता राम चन्द्र पांडेय ने बताया कि यहाँ पर सफाई के नाम पर दो वर्ष से एक भी सफाई कर्मी गाँव नही गया है। लोगो को यह भी नही पता कि गाव में कौन सफाई कर्मचारी नियुक्त है।
यही नहीं गाँव की गलियों में पैदल चलना बड़ा ही दुश्वार काम है सफाई न होने से गाँव की आधी दर्जन गलियां इस बरसात के मौसम में बजबजा रही है।
जयसिंहपुर के एडीओ पँचायत महावीर यादव का कहना है कि यदि वास्तव में ऐसा है तो यह चिंता का विषय है हम ब्लाक से टीम गठित कर उस गाव की जांच कराएंगे और टोली बनाकर गाव की गलियों की सफाई भी करवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे