अखिलेश तिवारी
ग्राहकों को रुपए निकालने में हुई परेशानी
बलरामपुर । जनपद के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के चलते आज सभी बैंक बंद रहे । बैंकों के बाहर लोग रुपए की निकासी व जमा करने के लिए इधर उधर भटकते दिखाई दिए । बैंक कर्मचारी यूनियनों का दावा है कि आज के हड़ताल से 100 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ है ।
जानकारी के अनुसार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूजर्स के बैनर तले सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने आज हड़ताल किया । हड़ताल के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा । कई एटीएम में भी पैसे ना होने के चलते लोगों को जरूरत के लिए रुपए भी नहीं मिल पाए । जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी स्टेट बैंक पर एकर्तित हुए और वही से वीर विनय चौराहे पर आकर प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए । फोरम के पदाधिकारी स्टेट बैंक के क्षेत्रीय सचिव डी पी शर्मा ने बताया कि हम सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हैं । सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में ही आज एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है । महिंद्रा बैंक के संजय शुक्ला ने कहा की जनता पर अनावश्यक बैंक चार्ज लगाए जाने का हम विरोध करते हैं । प्रदर्शन के दौरान डीआर गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, मोहम्मद अंसारी, गुंजन गोयल, विनीत कुमार, बहादुर थापा, अजय उपाध्याय, के के तिवारी, अब्दुल जब्बार, डीपी कराती, रमन शुक्ला, प्रशांत सिंह, आदित्य कुमार, यशवंत सिंह, अमित आरपी शुक्ला, समीर कृष्णा, तुषार अग्रवाल व मनीष श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ