प्रतापगढ़:पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शती के अवसर पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन आज विकास खण्ड पट्टी मुख्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश प्रताप सिंह ने तीन दिवसीय (दिनांक 17, 18 एवं 19 अगस्त 2017) अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। ब्लाक प्रमुख ने अपने सम्बोधन में बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी जनसंघ से जुड़े थे। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिये लगातार प्रयासरत रहे। अतः हम लोगों का भी कर्तव्य है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के बताये हुये मार्ग का अनुसरण करते हुये समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिये प्रयास करना चाहिये। समाज के पिछड़े, गरीब लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिये तत्पर रहना चाहिये। उन्होने यह भी बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देंश्य है कि समाज के सबसे गरीब, पिछड़े व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासशील योजनाओ से जोड़े एवं उसके सम्बन्ध में जानकारी देना है। तत्पश्चात् उन्होने कहा कि व्यवसायिक प्रशिक्षण कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षण दिलवाकर एवं मुद्रा योजना से धन उपलब्ध कराकर लोगो को स्वरोजगार की व्यवस्था करायी जाये जिससे समाज के पिछड़े लोगो का विकास हो सके। इसके अलावा उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युतीकरण योजना, पेंशन योजना के विषय में लोगो को जानकारी दी।
इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा आये सांस्कृतिक दल ने लोकगीत के माध्यम से पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस मेले में सूचना विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास परियोजना पट्टी, कृषि विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी आर0पी0 सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव ब्लाक समन्वयक आसपुर देवसरा, विनोद मिश्रा पूर्व प्रधान, रमाकान्त मिश्रा प्रधान, महेन्द्र दूबे, आशीष खण्डेलवाल, अनिल सिंह, आनन्द शुक्ला आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ