अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे 50वीं बटालियन ससस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार को रक्तदान किया साथ ही रक्तदान जागरूकता के लिए सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन भी किया ।
जानकारी के अनुसार 27 मई को संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर द्वारा संयुक्त रूप से 50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए एक सेमिनार काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। सेमिनार काउंसिलिंग में संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार, ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी, एल टी सीपी श्रीवास्तव, एल टी अशोक पाठक, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया इकाई तुलसीपुर के चेयरमैन व वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय, आजीवन सदस्य कुमार पीयूष उपस्थित रहे। 50वीं बटालियन ससस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बात करते हुए सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि ब्लड बैंक में 600 यूनिट की क्षमता है जिसके सापेक्ष 25 से 30 यूनिट ही उपलब्धता रहती है। जनपद में रक्तदान के प्रति लोगों में अभी जागरूकता की कमी है। जनपद में यूथ हॉस्टल्स जैसी संस्था इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। रक्तदान से जुड़ी तमाम भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, हर 90 दिन पर आप सभी रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने अपील किया कि आप सभी अपने मन से किसी भी भय को निकाल कर रक्तदान करें। वरिष्ठ समाजसेवी एवं रक्तदानी आलोक अग्रवाल ने अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए रक्तदान की अहमियत को बताया और कहा कि जब आप रक्तदान द्वारा किसी की जान बचाते हैं तो एक आत्मसंतुष्टि और खुशी का अनुभव होता है। कोरोना काल में जब ब्लड बैंक में रक्त की कमी हुई तबसे निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। यूथ हॉस्टल्स के कुमार पीयूष ने कहा कि जिस प्रकार आप राष्ट्र की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार रक्तदान के माध्यम से लोगों की रक्षा कर सकते हैं। यूथ हॉस्टल्स सचिव संदीप उपाध्याय ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से कहा कि जनपद के शहरी इलाकों में रक्तदान शिविर आयोजित होने से रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और बार्डर एरिया से सटे इलाकों में अभी जागरूकता की कमी है। आप सभी स्वयं रक्तदान करने के साथ साथ बार्डर एरिया में लोगों को रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें। इसके साथ ही कल 50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ