गोंडा। बीते पांच माह से वेतन न मिलने के कारण एपी इंटर कालेज के शिक्षक अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए है | मामले में प्रधानाचार्य ने वेतन बहाली के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा हैं।
अंधेरे में है छात्रो का भविष्य
इस हड़ताल से 22 सौ बच्चो का भविष्य अंधेरे में है। इस समय कक्षा 9,11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन का कार्य व कक्षा 10,12 के छात्रों के बोर्ड परीक्षा फार्म भरने का कार्य बाधित हो गया है। जबकि सितंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा भी होनी है।
क्या है पूरा मामला
सोमवार को मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के एपी इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य को सामूहिक रूप से दे कर आगत कराया है कि दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 तथा जून 2018 से अब तक पांच माह का वेतन प्राप्त नही हुआ है। जिससे शिक्षक आर्थिक व मानसिक समस्याओं के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। इस समस्या को 27 जुलाई 2018 को जिला विद्यालय निरीक्षक के विद्यालय में आने पर अवगत कराया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 15 दिन के अंदर वेतन बिल रिलीज करने का आश्वाशन भी दिया था लेकिन आज तक इस गंभीर मामले में कोई कार्यवाई नही हुई। अतः जब तक पूर्व का वेतन व वर्तमान वेतन का भुगतान नियमित रूप से नही होने लगेगा तब तक मजबूर होकर सभी शिक्षक व कर्मचारी वेतन बहाली तक शिक्षक कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा प्रशासन की होगी।
बोले प्रधानाचार्य
विद्यालय प्रधानाचार्य डा. अवध शरन मिश्र ने बताया कि शिक्षकों,कर्मचारियों के सामूहिक हड़ताल के कारण छात्र-छत्राओं को स्कूल से छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में वेतन बहाली के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, मंडलायुक्त देवीपाटन गोंडा, जिलाधिकार गोंडा, संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा, प्रबंधक एपी इंटर कालेज मनकापुर को प्रतिलिपि के साथ पत्र भेज दिया गया है। प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने या भी बताया कि 29 जून 2018 को वेतन बिल की डिमांड जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी गई थी इसके बावजूद वहां से वेतन बिल जनरेट करके विद्यालय को नही दी गई है इसी कारण से पांच माह का वेतन शिक्षकों व कर्मचारियों को नही प्राप्त हो पाया है।
हड़ताल में शामिल शिक्षक
हड़ताल व प्रदर्शन में शिक्षक एके पांडेय, वीपी सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, व्रजेश कुमार सिंह, आरडी आर पांडेय, आत्म प्रकाश शर्मा, समीर सिंह, पवन कुमार तिवारी, जनार्दन प्रसाद वर्मा, संदीप सिंह, माता प्रसाद मिश्र, जगदेव, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ