गोंडा। एपी इंटर कालेज में दूसरे दिन मंगलवार को भी वेतन बहाली को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर रहे। शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। विद्यालय परिसर में एक भी छात्र नजर नही आए बगैर छात्र के कक्षाएं सूनी दिखाई पड़ीं।
इसे भी पढ़े :एपी इंटर कालेज मनकापुर के शिक्षक हड़ताल पर , ऐसे में छात्रों के भविष्य पर लग सकता है ग्रहण
मनकापुर एपी इंटर कालेज में वेतन बहाली को लेकर शिक्षक,कर्मचारी अनिश्चित काल हड़ताल पर हैं। मंगलवार को शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी भी विद्यालय पहुंचकर हड़ताल कर रहे शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुए आश्वाशन दिया कि इस गंभीर प्रकरण को संघ के माध्यम से शासन के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक देवी पाटन मंडल से दूरभाष पर बात की है लेकिन वह इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। उपाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने जिला शिक्षा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 30 अगस्त तक शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बिल जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनरेट करके विद्यालय को नही भेजा गया तो हम लोग शिक्षकों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य हो जाएंगे और पीड़ित शिक्षकों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के हठ कर्मों का नतीजा है कि पांच महीने का बकाया वेतन रोक कर हम लोगों को हड़ताल करने पर मजबूर कर दिया है जिसके कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है जबकि उच्च न्यायालय और शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित है कि कर्मचारियों/शिक्षकों को अति शीघ्र वेतन निर्गत कर दिया जाय।
विद्यालय प्रधानाचार्य डा. अवध शरन मिश्र ने बताया कि हड़ताल व प्रशानिक व्यवस्था को देखते हुए विद्यालय के बच्चों को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से सार्थक वार्ता चल रही है जल्द ही वेतन भुगतान होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ