Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:मनकापुर के 100 डायल पुलिस ने पूर्व प्रधान से छीने २२०० रूपये



गोण्डा। जहाँ सूबे की सरकार अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस व्यवस्था में परिवर्तन लाने व हाईटेक करने में जुटी है वही सरकार की हाईटेक पुलिस ही लूट खसोट पर आमादा है ऐसे में अपराध रुकने के बजाय बढ़ते ही जाना स्वाभाविक लग रहा है ऐसे ही एक मामले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात १०० डायल पुलिस पर आरोप लगा है जिसमे डायल 100 के पुलिस कर्मियो ने पूर्व प्रधान को देर रात अशब्द कहे व जेब से बाइस सौ रुपये नगदी छीन लिये।
   मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बल्लीपुर निवासी राकेश कुंमार पुत्र मायाराम पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीती रात को 11.05 बजे अपने ग्राम सभा चौघरीपुरवा गया था कि आते समय डायल100की गाडी पीआरवी-0861पर निपुक्त लोगो ने पूछ-ताछ किया कहां से आ रहे हो?तो हम ने बताया कि इसी ग्राम सभा का पूर्व प्रघान हूं।तो उक्त लोगो ने कहा कि कच्ची शराब का धंधा करते हो।तो हमने कहा कि साहब हम सम्मानित आदमी है ऎसा काम नही करते है।इसी पर चालक सिराज अहमद सिद्दीकी,दीवान राम वृक्ष भारती व सिपाही धमेन्द्र यादव उक्त लोग कालर पकड कर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जेब में रखे बाइस सौ रुपया नगदी छीन लिया और शिकायत करने कही जाओगे तो किसी गम्भीर मुकादमे में फंसाने की धमकी भी दी।वही कोतवाल दद्न सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे