Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस अधीक्षक का बयान आने के बाद पढ़े जाने लगे एसपी के कसीदे, दिल खोलकर बोल रहे है यूजर



उत्तर प्रदेश में ऐसे पुलिस अफसर कम मिलते हैं, कभी कभार ही ऐसे पुलिस अफसर देखने को मिलते हैं, जो किसी के पीड़ा का मर्म समझ सके, ज्यादातर मामलों में पुलिस खुद की गलती होने के बावजूद भी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होती है, उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाओ तो प्रताड़ित करते हुए मुकदमे तक से अलंकृत कर देते हैं, लेकिन यहां इसके विपरीत देखने को मिला है, पुलिस अधीक्षक ने दरिया दिल्ली दिखाते हुए न सिर्फ अपने अधीनस्थों के गलती को अपने सिर पर ले लिया, बल्कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। 



बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस नीरज कुमार जादौन वर्तमान में हरदोई जिले के एसपी हैं, सड़क हादसे की शिकार एक महिला को पुलिस अधीक्षक से मिलने के दौरान असुविधा का शिकार होना पड़ा था। घायल होने के कारण वह पुलिस कार्यालय तक निजी वाहन से जाना चाहती थी, तब गेट पर पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी सहित एसपी ऑफिस परिसर में जाने से रोक दिया था। इसके बाद परिजन उसे चादर में लपेटकर चले थे। मामले का वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों की गलती को अपने सिर पर ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना पीड़िता से सार्वजनिक रूप से न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि उन्होंने ऐसी बात पुनः न होने के लिए भी आश्वस्त किया।     


सोशल मीडिया पर हो रही है सराहना: पुलिस अधीक्षक का बयान सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग पुलिस अधीक्षक के कसीदे पढ़ रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि “हरदोई पुलिस अधीक्षक ने बड़े दिल के साथ पीड़िता से क्षमा मांग कर यह साबित किया है कि आप किसी भी बड़े पोस्ट पर हों, लेकिन दिल अगर सच्चा है तो क्षमा मांग लेनी चाहिए, यही नहीं यूजर ने यह भी कहा है कि गलतियां किसी से भी हो सकती है, एक नए पहल की शुरुआत के लिए धन्यवाद। एक यूजर ने तो पुलिस अधीक्षक के कसीदे पढ़ते हुए पुलिस अधीक्षक के माता-पिता को भी सलाम किया है कहा कि उन्होंने बेटे को ऐसा संस्कार दिया, जिसके लिए माता पिता को सलाम। एक यूजर ने कहा है कि सबके पास ऐसी विरासत नहीं होती है, शब्दों से तो पत्थर भी पिघल जाते हैं। वहीं तमाम यूजर्स ने कहा है कि यू आर रियली ग्रेट ऑफिसर सेल्यूट सर, एक यूजर ने तो एक्स मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरदोई वालों आप भाग्यशाली हैं, आपके जिले को ऐसा ईमानदार और साफ दिल वाला आईपीएस अधिकारी मिला है।

संबंधित खबर इसे भी पढ़ें 👇

पुलिस अधीक्षक ने लड़की से मांगी माफी, पुलिसकर्मी हुए असंवेदनशील, तब पुलिस अधीक्षक ने दिखाई संवेदनशीलता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे