अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी की ओर से एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर व सीएमएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एम एल के महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती छात्रावास व टीचर्स कॉलोनी स्थित सरोवर के आस पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एनसीसी यूपी 51 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवाल की अगुवाई में औषधीय व जीवन के लिए लाभकारी पौधों का रोपण किया गया। एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण असंतुलन के कारण हमें प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेलना पड़ रहा है, यदि समय रहते हम सचेत नहीं हुए तो मानव जाति के सथ-साथ जीवन पर संकट पैदा हो जाएगा । ग्लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण असंतुलन से निपटाने का एक मात्र तरीका है अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना । वृक्षारोपण करके ही हम पर्यावरण असंतुलन को रोक सकते है । पौधों से ही हमें प्राण वायु मिलती है, जिसका महत्व हम भली भांति कोरोना काल में देख चुके हैं । विश्व पर्यावरण दिवस हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है । उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने एमएलके महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व सी एम एस के लेफ्टिनेंट शशांक की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में कैडेट्स पर्यावरण संरक्षण हेतु सराहनीय योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर ऑनरी लेफ्टिनेंट रामनिवास, सूबेदार खड़का बहादुर थापा सहित तमाम कैडेट मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ