बनारसी मौर्या/राकेश सागर
नवाबगंज गोंडा । नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के सामने सडक किनारे ढाबली मे तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर घुस कर पलट गई। कार सवार दो युवको व ढाबली संचालिका सहित तीन घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने हमराहियो साथ मौके पर पहुंच कर घायल महिला सहित कार सवार युवको को भी बाहर निकाला। इलाज के लिए हास्पिटल भेजा।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे नवाबगंज से कटरा शिवदयाल गंज तरफ जा रही तेज गति कार, जैसे ही बालापुर गांव सामने पहुंची, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ढाबली मे जा घुसी। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आवाज की तरफ दौडकर पहुचे तो देखा कि गांव की रहने वाली पूनम श्रीवास्तव घायल है। वही कार सवार दो युवक भी गाडी मे फंसे है। घटना की सूचना के बाद सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह हमराहियो साथ आये और कार के अंदर फंसे दोनों युवको को बाहर निकलवाया। घायल महिला पूनम सहित तीनो को इलाज के लिए हास्पिटल भिजवाया। घटना के बाद पुलिस के सक्रियता की स्थानीय लोगों ने तारीफ किया। वही घटना के बाबत प्रधान प्रतिनिधि रिशू श्रीवास्तव ने कहा कि ढाबली संचालित करने वाली महिला गांव की है। दोनो युवक नंदिनी नगर महाविद्यालय के है, नशे मे थे, घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए हास्पिटल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ