सतीश त्रिवेदी
भीरा खीरी:जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भीरा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने एक तमंचाधारी युवक समेत 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।
गुरुवार को भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने ग्राम नौसर जोगी थाना भीरा निवासी कुलदीप कुमार पुत्र रामनरेश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया यही नहीं दूसरी ओर बेलहा सिकटिहा व रडा बाजार से अवैध रूप से 40 लीटर शराब लिए जा रहे अनिल पुत्र ओम प्रकाश व राजेश उर्फ छैला पुत्र रामनाथ को गिरफ्तार कर थाने लाया गया वहाँ तीनों पर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के दौरान तीनों को अलग अलग स्थानों से गिरफ़्तार कार्रवाई की गई है। इस दौरान उपनिरीक्षक चेतन तोमर,संदीप कुमार यादव समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ