अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-1 एवं 3 के छात्र-छात्राओं को गणित विषय की अध्यापिका किरन मिश्रा ने शिक्षण सामग्री के खिलौने की सहायता से खेल-खेल में अंको का ज्ञान तथा छोटी बड़ी संख्याओं का ज्ञान कराया गया। कक्षा-1 के बच्चों से आरोही क्रम व अवरोही क्रम में अंको को व्यवस्थित करने को कहा गया जिसमें सर्वेश, हलाता, काव्या, आराध्या, जयस, दैविक, अतिका, सिया, प्रखर ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। साथ ही कक्षा-3 के बच्चों से छोटी व बड़ी संख्या को व्यवस्थित करने को कहा गया जिसमें यशस्वी, सृष्टि, नीतिका, अंवतिका, प्रथमेश, अनस, अमन, आशी, कोमल, एकता, सोमनाथ, आरिफ आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाते समय बच्चों को सीधे तरीके से बात को समझने में मुश्किल होती है। वहीं इन छोटे बच्चों को अगर खेल-खेल मे समझाया व पढ़ाया जाय तो ये जल्दी समझ जाते है और वह विषय उनको सरल लगने लगता है। इससे बच्चे की पढ़ाई की नींव भी मजबूत हो जाती है, क्योंकि यही व टाइम है जबकि उसका मानसिक योग्यता का विकास होता है। गणित विषय पढ़ने से बच्चे का दिमाग तेज हो जाता है जिससे वह अपने व्यवसायिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र दोनों में बेहतर करने की काबिलियत रखता है। ऐसे में आप भी अपने बच्चे को इतनी कम उम्र में गंभीरता से पढ़ाने के बजाय, उसको खेल-खेल में छोटी-छोटी घरेलू चीजों की सहायता से गणित को समझाए। गणित गणना को उसके लिए आसान बनाइए । डा0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित गणित अध्यापिका किरन मिश्रा उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ