अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 दिसम्बर को बलरामपुर चीनी मित्स लि०, बलरामपुर द्वारा नैगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत बलरामपुर फाउण्डेशन के सौजन्य से निर्मित बलरामपुर चीनी मिल कॉलोनी गेट पर सेल्फी प्वाइण्ट का लोकार्पण सदर विधायक पलटू राम, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया । ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रेरणा से बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा चीनी मिल के आसपास के एरिये का सौन्दयीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में सेल्फी प्वाइण्ट का उद्घाटन मुख्य अतिश्चि पत्टूटाम-विधायक (सदर), विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरु) अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, बलरामपुर एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि पल्टूटाम ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल का क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। चीनी मिल द्वारा समय से गन्ना मूल्य भुगतान के कारण क्षेत्रीय गन्ना कृषक सशक्त व समृद्ध हो रहा है। चीनी मिल द्वारा निर्मित सेल्फी प्वाइण्ट एक सुन्दर व सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस कार्य के लिए मिल प्रबंधन की सराहना की । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगरपालिका एवं बलरामपुर शहर को हम स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये प्रसारत हैं। बलरामपुर चीनी मिल भी इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग कर रही है। बलरामपुर चीनी मिल द्वारा निर्मित सेल्फी प्वाइण्ट सभी लोगों में बलरामपुर शहर के प्रति स्नेह का भाव जागृत करेगा ।
चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल सदैव सामाजिक कार्यों के लिये सजग रहती है । वह अपने सामाजिक दायित्व को भी भली-भाँति समझती है एवं इसी दायित्व के अन्तर्गत चीनी मिल द्वारा इस सेल्फी प्वाइण्ट का निर्माण करवाया गया है जिससे बलरामपुर जिले की रौनक और अधिक बढ़ सके । उन्होंने कहा कि चीनी मिल भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करती रहेगी । इस शुभअवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल, सी०टी०टी क्वालिटी कंटोल प्रभाटी के० जगदीश, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) एस.डी. पाण्डेय, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) केमिकल व पॉवर एम.के. अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक (आई०टी०) डी.एस. चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू०सी०) उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) अरुन कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक (गन्ना) संजय सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी डी०पी० सिंह, ई०एच०एस० हेड संजीव मिश्रा, प्रबंधक (एच०आर०) हरीश सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) दिनेश कुमार शर्मा, सहायक प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) ओ पी.एस. यादव, श्रीनिवास सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ