Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में 19 दिसंबर से चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया । फाइनल मुकाबला हॉकी अमरावती तथाा आइटीबीपी जालंधर केेे बीच खेला गया । आइटीबीपी जालंधर की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।


23 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच आइटीबीपी जालंधर तथा हॉकी अमरावती महाराष्ट्र के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में कड़ा टक्कर देते हुए दोनों टीमे पहले हाफ तक एक एक गोल की बराबरी पर रही । दूसरे हाफ में आइटीबीपी जालंधर ने एक गोल और करके बढत बना ली, जो अंत तक बरकरार रहा । आइटीबीपी जालंधर की टीम ने अमरावती की टीम को दो एक के अंतर से पराजित कर ट्राफी अपने नाम किया ।



विजयी टीम को 75 हजार रुपए नगद व ट्राफी प्रदान किया गया वहीं उपविजेता टीम अमरावती महाराष्ट्र को 51 हजार रुपए नगद तथा ट्रॉफी प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ कराया । उन्होंने पूरे टाइम मैच को देखा तथा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दिया


मैच के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटूराम, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, श्याम मनोहर तिवारी, प्रबंध समिति संयुक्त सचिव बीके सिंह व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली सहित तमाम गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे । आयोजन जैन समिति के सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया और आने वाले वर्षों में और बेहतर करने को कहा । उन्होंने एस्टोट्रैप मैदान निर्माण कराने के लिए कैबिनेट मंत्री से अनुरोध किया ।


आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर आलोक शुक्ला तथा डॉक्टर ऋषि रंजन पांडे महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि 1938 में महाराजा पार्टी श्री प्रसाद सिंह ने पिता महाराज भगवती प्रसाद सिंह के याद में हॉकी मैच का शुभारंभ कराया था 1968 में उन्होंने अपने अधीन संचालित मल के पीजी कॉलेज प्रबंधन को हॉकी मैच आयोजन की जिम्मेदारी सौंप दी 1938 से लगातार एम एल के पीजी कॉलेज राज परिवार, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों, प्रतिष्ठानों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजन कर रहा है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हॉकी की विधा में भी काफी बदलाव हुआ है ।


अब राष्ट्रीय स्तर के खेल एस्टोट्रैप मैदान पर खेले जा रहे हैं । एम एल के पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड घास का मैदान है, जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर के ओलंपिक खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से अनुरोध किया कि बलरामपुर की पहचान बन चुकी एम एल के कॉलेज के हॉकी ग्राउंड को एस्टोट्रैप ग्राउंड के रूप में परिवर्तित कराने में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहयोग प्रदान कराएं । कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान तथा सुनील शुक्ला ने किया ।


मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्टाइपेंड भी दिया जाता है । प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया तथा फिट इंडिया मूवमेंट से खिलाड़ी जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं । आने वाले समय में जिला तथा ब्लॉक स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की योजनाएं चल रही है । उन्होंने कहा कि एमएलके कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर पिछले 85 वर्षों से हॉकी का आयोजन किया जा रहा है जो ऐसे पिछड़े क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए मैदान पर एस्ट्रोट्रेप लगवाने की नितांत आवश्यकता है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जी से बात करके प्रयास करेंगे ।


मैन ऑफ द टूर्नामेंट चिंग खाई मिटी जालंधर (5000 रुपये), मैन ऑफ द मैच कैफ मोहम्मद (2500) अमरावती, बेस्ट गोलकीपर आइटीबीपी जालंधर के आकाश कुमार ( 3000) तथा हाईएस्ट स्कोरर हॉकी अमरावतीी के शाहबाज शेख (3000) को प्रदान किया गया । मैच के दौरान सहयोगी शिक्षक प्रो0 पी के सिंह, प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ आशीष लाल, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ जितेंद्र भट्ट, डॉ अनामिका सिंह, डॉ साक्षी शर्मा, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ भावना सिंह कृष्ण कुमार तिवारी व अजहरुद्दीन सहित अन्य कई शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी तथा बड़ी़ संख्या मे हॉकी प्रेमी दर्शक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे