ओपी तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार की देर रात्रि भंभुआ (तालेपुरवा) के पास एक छुट्टा गोवंश को बचाने में एक एलपीजी टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी।गनीमत यह थी कि हादसे के बाद टैंकर सुरक्षित रहा नहीं तो गैस लीक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और चालक,परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात लखनऊ से एलपीजी गैस लेकर एक रिफाइनरी कंपनी का टैंकर गोंडा की तरफ जा रहा था। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ पुलिस चौकी के आगे तालेपुरवा गांव के निकट सड़क पर अचानक एक छुट्टा गोवंश आ गया। गोवंश को बचाने में टैंकर नियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गया। आसपास के लोगों ने टैंकर के चालक व परिचालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर सुरक्षित रहा नहीं तो थोड़ी सी चिंगारी से टैंकर में आग पकड़ सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में भंभुआ चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छुट्टा गोवंश के आ जाने से टैंकर पलट गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। रिफाइनरी कंपनी का एलपीजी टैंकर है। सूचना दी गई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने के लिए संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ