Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:गांव में ग्रामीणों के पास पहुंचकर पराली ना जलाने के निर्देश



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां खीरी:धान की फसल काटने के बाद किसान अपने खेतों में पराली जला दिया करते थे। पराली के जलने से वायु प्रदूषण की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता था शासन के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार ने विभिन्न थारू गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से खेत में पराली ना जलाए जाने की बात कही। मंगलवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देशन पर थारू गांव  मंगल पुरवा, गोबरौला, सौनहा व ध्यानपुर में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनसे खेत में पराली ना जलाए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि शासन के निर्देशानुसार पराली जलाना अपराध है और अगर इसके बावजूद कोई भी किसान खेत में पराली जलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें दे कि इससे पूर्व भी अधिकारियों ने किसानों से खेत में पराली ना जलाए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन कुछ किसानों ने प्रशासन की बात को अनसुना करते हुए खेत में पराली जलाई थी। उन किसानों पर प्रशासन द्वारा आर्थिक दंड की कार्रवाई भी की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे