Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारत स्काउट गाइड समीक्षा बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 3 अक्टूबर को जिला अधिकारी अरविंद सिंह के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला परिषद उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बलरामपुर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड डा प्रभात कुमार के आदेशानुसार 19 बिंदुओं पर आधारित समीक्षा बैठक पर चर्चा की गई ।



बैठक में प्रमुख रूप से माध्यमिक बेसिक विद्यालयों में शत प्रतिशत पंजीकरण, नवीनीकरण, सीबीएसई विद्यालयों का पंजीकरण नवीनीकरण, 10% अंशदान, तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार, बिगनर्स कोर्स, बेसिक कोर्स, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता, प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक कार्यशाला के साथ ही विशेष रूप से लक्ष्य के अनुसार आजीवन सदस्य बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या एवं जिला संस्था के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार द्वारा दिए गए समस्त लक्ष्य को समय से पूर्ण करें । साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को प्राथमिक लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक अनिवार्य रूप से संचालित करने हेतु कार्य करें जिससे जनपद व मंडल में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सके । बैठक के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी द्वारा भी उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वह आपसी सहयोग बनाकर समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करें । जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा भी उपस्थित सभी सदस्यों को एक साथ मिलकर कार्य करने और अपने विद्यालयों में अनिवार्य रूप से दल पंजीकरण करने अंशदान जमा करने एवं नवीनीकरण समय से कराए जाने पर विशेष बल दिया गया । डा चन्दन पाण्डेय ने विद्यलयों में स्काउट और गाइड को अच्छी तरह से चलाने का निर्देश दिया । बैठक के अंत में जिला सचिव मोहिउद्दीन सिद्दीकी द्वारा आए हुए समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त अवनीश कुमार शुक्ला, जिला आयुक्त गाइड रेखा देवी, जिला स्काउट मास्टर बेसिक महमूद उल हक, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुल हक, साधना पांडेय, राकेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर, कार्यालय सहायक राहुल शर्मा, अभिमन्यु तिवारी व अन्य समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे । बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे