गोंडा: पिता ने बेटी की शादी तय कर दी जिससे नाराज होकर बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
गुरुवार देर रात मनकापुर पुलिस को रेलवे द्वारा सूचना मिली कि मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर एक 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ है। रेलवे की सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई। सुबह होते होते युवती की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने के रूप में हुई।
बताया जाता है कि युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों आपस में बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन यह बात परिजनों को नागवार गुजरी । परिजनों के तमाम समझाने बुझाने के बाद युवती का प्रेमी प्रेम बढ़ता ही गया । तब थक हार कर परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। परिजनों द्वारा तय की गई शादी युवती को नागवार गुजरी।जिससे वह नाराज होकर अपने नाना के घर आ पहुंची । जहां ननिहाल में भी उसे कोई मदद नहीं मिला, ननिहाल वाले भी युवती के पिता का पक्ष लेते हुए परिजनों के इच्छा अनुरूप शादी करने के पक्ष में समर्थन किये।
परिजनों के बाद युवती को ननिहाल से समर्थन मिलने का पूरा विश्वास था, लेकिन यहां उसका विश्वास धराशाई हो गया और वह अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर परिजनों को छोड़ जीवन लीला समाप्त करने के लिए रेलवे लाइन के तरफ दौड़ पड़ी, जहां गुरुवार देर रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिनाख्त हो गया है, पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ