Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, दो मेडिकल स्टोर कराएं बंद



भीरा में स्थापित ब्लड बैंक का भी ड्रग इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण।

नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रहे ड्रग इंस्पेक्टर।

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर पूर्ण तरीके से पाबंदी लग सके इसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर लगातार टीम के साथ पलिया शहर सहित आसपास क्षेत्र में छापामारी करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने पलिया के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के विपरीत काम करते पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोरों को बंद करा दिया। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से मेडिकल स्टोर की आड़ में गलत कार्य करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति नजर आई।

डीएम के निर्देशन पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत द्वारा पलिया शहर सहित क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोरों पर इन दिनों ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत टीम के साथ पलिया शहर में पहुंचे और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री किए जाने को लेकर मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की। ड्रग इंस्पेक्टर भीरा रोड स्थित बेबी मेडिकल स्टोर व शाहजहांपुर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेबी मेडिकल स्टोर संचालक को औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के विपरीत काम करते पाए जाने पर उन्होंने मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर पुराना हॉस्पिटल रोड पर स्थित शिवम मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर को औषधियों क्रय विक्रय का विवरण ना पाए जाने पर फर्म को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया गया। भीरा स्थित वन बीट ब्लड बैंक सेंटर का डीआई ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज कुश जुनेजा व फार्म के मैनेजर जसवीर सिंह जोशी मौके पर मौजूद मिले। ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारियों ने ड्रग इंस्पेक्टर को बताया कि ब्लड बैंक द्वारा आम जनता को किसी भी ब्लड ग्रुप के खून की आवश्यकता होने पर उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाता है। डीआई ने बताया कि समय समय पर उपरोक्त ब्लड बैंक का निरीक्षण किया जाता है। जानकारी देते हुए ड्रेस इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक औषधिय के क्रय विक्रय से संबंधित बिल रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर क्रय विक्रय प्रपत्र नहीं पाए जाते हैं तो उक्त फर्म के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे