Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा 20 जुलाई को समय प्रातः 9:20 बजे यशोदा लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल कोड़री बाजार ब्लॉक सदर बलरामपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 में 25 के सापेक्ष 19 व कक्षा 10 में 27 के सापेक्ष 15 छात्र छात्रा उपस्थित मिले । प्रधानाचार्य से मान्यता की कॉपी मांगने पर किसी प्रकार की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिया । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान नौ दस की कक्षाएं संचालित पाया जाता है तो आप के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।



डीआईओएस द्वारा समय 10 .00 बजे सुभाष चंद सिटी मांटेसरी स्कूल कोड़री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 मे 14 के सापेक्ष 11 व कक्षा 10 में 15 के सापेक्ष 9 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले । प्रधानाचार्य से मान्यता की कॉपी मांगने पर कोई मान्यता की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके कारण तत्काल विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया । साथ ही 1 सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । उन्होंने समय 10.30 बजे रामशंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित पाए गए । प्रधानाचार्य को विद्यालय में संचारी रोग व मलेरिया के बारे में छात्र छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समय 11.10 बजे ब्रह्मानंद अवस्थी इंटर कॉलेज कुदुर गोड़वा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय के गेट पर विद्यालय का नाम लिखा नहीं मिला । कक्षा एक से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित पाई गई । प्रधानाचार्य से मान्यता की कॉपी मांगने पर हाई स्कूल की मान्यता की कॉपी उपलब्ध कराई गई ।प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि तत्काल विद्यालय का नाम विद्यालय गेट पर लिखाया जाए व सभी शिक्षको को माध्यमिक शिक्षा नियमावली के अंतर्गत ही रखा जाए । विद्यालय प्रांगण में प्राइमरी कक्षाएं संचालित पाई गई जो कि माध्यमिक की मान्यता के मानक के विपरीत हैं । मान्यता के समय बेसिक शिक्षा कार्यालय से प्राइमरी कक्षा न संचालित होने का प्रमाण पत्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है, फिर भी निरीक्षण के दौरान प्राइमरी की कक्षाएं संचालित पाई गई । प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें । उन्होंने समय 11.40 बजे शीतला प्रसाद रामगोपाल शिक्षण संस्थान लखनीपुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 में 25 के सापेक्ष 18 व कक्षा 10 में 22 के सापेक्ष 13 छात्र छात्रा उपस्थित मिले । प्रधानाचार्य से मान्यता की कॉपी मांगने पर मान्यता कापी उपलब्ध नहीं कराई गई । प्रधानाचार्य को तत्काल कक्षा 9 ,10 की कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया । साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान कक्षाएं संचालित पाई जाती हैं तो आप के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे