अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने शनिवार को निशुल्क आवास तथा गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान कर उन्हें नए आवास की शुभकामनाएं दी ।
जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत मोहकमपुर जरवा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील खान तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश मिश्रा द्वारा आयोजित सभी को नि:शुल्क आवास गृह प्रवेश और चाबी वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा गैसड़ी से पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, विकास खंड अधिकारी अवनींद्र पांडे व ग्राम सचिव राजेश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत मोहकमपुर के अनीता, प्रिया, सरिता, जहिरुनिशा, लक्ष्मी, पूजा, सोनापति, मधुबाला, इंदुमती, शिवकुमारी, सरस्वती, हरीराम व जैतूनिशा सहित 21 आवास लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 6 महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाभी वितरित की गई। पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने आवास लाभार्थियों तथा ग्रामीणों से संवाद में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के तरीके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सभी को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील खान तथा सचिव राजेश सिंह के साथ विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं से अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में दाखिला करवाने तथा नामांकित बच्चों को साफ सुथरा कर सुबह सवेरे समय से स्कूल भेजने की आग्रह किए । चाबी वितरण कार्यक्रम में ग्राम बेतहनिया, कनहैडीह प्रधान प्रतिनिधि नसीम खान, रनियापुर प्रधान चेतराम, पंचायत सहायक शिवांगी मिश्रा, नीरज, पिंकू, खेम सिंह राणा, सफीक अहमद, चुनमुन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत नगरी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि थानेश्वर यादव के द्वारा चाबी वितरण व निशुल्क गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के पात्र लाभार्थियों को निशुल्क आवास उपलब्ध कराया गया । साथ ही घर जाकर गृह प्रवेश भी करवाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ