कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में तहसीलदार व सीओ धौरहरा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना खमरिया समेत ईसानगर थाने में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर अन्य के निस्तारण के लिए टीमों को सम्बन्धित गांव को रवाना कर दिया गया।
शनिवार को थाना खमरिया में सीओ धौरहरा पीपी सिंह व थानाध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में समेत थाना ईसानगर में तहसीलदार आदित्य विशाल एवं थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में आयोजित थाना समाधान दिवस में 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से सात शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कट दिया गया ।
वही अन्य को जल्द ही निस्तारित करने के लिए टीमों का गठन कर सम्बंधित गावों को भेज दिया गया। इस बाबत सीओ पीपी सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस में मिले शिकायतीं पत्रों में से अधिकतर का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
वही अन्य शिकायतीं पत्रों के निस्तारण के लिए टीम को रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ