Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

घुइसरनाथ धाम में गंदगी तथा प्रबन्धों में खामियों पर चढ़ा डीएम व एसपी का पारा



औचक निरीक्षण में डीएम तथा एसपी ने मातहतो की कसी पेंच

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। डीएम तथा एसपी ने शनिवार को बाबा घुइसरनाथ धाम मे श्रावण तथा अधिमास मेले को लेकर प्रबन्धों का औचक निरीक्षण किया। 


डीएम सई घाट पर गंदगी तथा डाक बंगले मे बिजली के खुले तार देख भड़क उठे। वहीं एसपी भी सई घाट पर बल्ली व रस्सी के घेरे को केवल एक ही घाट पर देख नाराज हुए। अफसरो ने मातहतो को अगले सोमवार के पूर्व तक सभी प्रबन्धों को चुस्त दुरूस्त कराए जाने का अल्टीमेटम दिया।


जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव तथा एसपी सतपाल अंतिल दोपहर बाद एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा के साथ अचानक बाबा धाम पहुंचे। डीएम तथा एसपी ने बाबा धाम स्थित निरीक्षण गृह में यहां पहुंचने वाले कांवड़िया श्रद्धालुओं के ठहरने तथा सुरक्षा से जुडे पहलुओं की समीक्षा की। 


एसडीएम उदयभान सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने डीएम व एसपी को प्रशासनिक प्रबन्धों की जानकारियां दी। इसके बाद डीएम और एसपी परिसर में व्यवस्थाओं को देखने निकले। सई घाट तथा गंगा सागर घाट पर गंदगी देख डीएम प्रकाशचंद्र का पारा चढ़ आया। मातहतों ने बरसात का बहाना बताया तो डीएम और बिफर उठे। 


तभी एसपी सतपाल अंतिल की नजर सई के दूसरे घाट पर पड़ी। एसपी इस घाट पर सई के अंदर खतरे के निशान को लेकर रस्सी तथा बल्लियां न देखकर नाराज हो उठे। विद्युत पोलों की भी सुरक्षा डीएम तथा एसपी को नागवार गुजरी। डाक बंगले में बिजली के बोर्ड पर खुले तार देख भी डीएम ने जेई विद्युत को फटकार लगायी। 


बाबा धाम में डाक बंगले से प्रवेश द्वार तक की सड़क पर गडढे पटे न देख भी जिलाधिकारी को नाराजगी दे गयी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को भी डीएम ने कडी नसीहत देते हुए कांवड़िया श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गो को अविलम्ब ठीक कराए जाने को कहा। 


एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से धाम की चौकी पर स्टाफ में बढोत्तरी करते हुए दस अतिरिक्त आरक्षियो की तैनाती के निर्देश दिये। एसपी ने धाम के मेले से जुडे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित रूप से सुबह शाम जीडी पर अंकित कराए जाने को कहा। मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी से सावन के सोमवार तथा विशेष पर्वो पर साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए डीएम ने निर्देश दिये। 


स्वास्थ्य शिविर में तैनात चिकित्सक व स्टाफ को डेªस मे न देख भी डीएम नाराज हुए। उन्होनें धाम में एम्बुलेंस तथा फायर बिग्रेड को तैनात रखे जाने को कहा। गंगा सागर में लगातार साफ सफाई को लेकर भी डीएम व एसपी ने सतर्कता के निर्देश दिये। 


सांगीपुर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू द्वारा गंगा सागर में स्वच्छ जल प्रबंधन तथा प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र द्वारा पांच सीसी कैमरे लगवाए जाने की जानकारी पर डीएम तथा एसपी ने इसकी सराहना की। धाम में कांवड़िया श्रद्धालुओं के रैन बसेरा को लेकर सभी हाल खाली रखे जाने तथा मुख्य मंदिर के इर्द गिर्द दुकानों को हटवाए जाने को भी लेकर डीएम ने सीओ को कडे निर्देश दिये। 


धाम मे लगे सीसी कैमरों को चालू रखे जाने के साथ विशेष पर्वो पर लालगंज की तरफ से डभियार इण्टर कालेज के समीप तथा सांगीपुर रोड पर देउम चौराहे के पास बैरीकेटिंग कर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का भी डीएम व एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव तथा एसपी सतपाल अंतिल ने बाबा धाम पहुंचकर मत्था भी टेका। 



मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि व महन्त उमापति दास, पं. वीरेन्द्र तिवारी, पं. उपेन्द्र मिश्र ने डीएम तथा एसपी व एडीएम को बाबा घुइसरनाथ जी का चित्र एवं तुलसी की माला भेंटकर मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया। 


इस दौरान रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र, टीपी यादव, विपिन शुक्ल, विजय मिश्र बॉबी, प्रभारी निरीक्षक सांगीपुर मनोज यादव, लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे