वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :तमिलनाडु से प्रयागराज स्नान को आये वृद्धजन प्रयागराज में एक वृध्द कमलाम्मा भटक कर प्रतापगढ़ आ गई थी। वह चौक में भटक रही थी वहां से उनको वृद्धाश्रम लाया गया। वहां उनसे नंबर लेकर प्रयागराज में बिछड़ी दो वृद्ध माताओं को वृद्धाश्रम महुली लाया गया।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी वृद्ध माताओं को अंग वस्त्र देकर मनोबल बढ़ाया और उनके घर तमिलनाडु बात करवा कर टिकट की व्यवस्था करा कर भोपाल भिजवाया गया। रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वृद्ध माता जो तमिलनाडु के मदुरई में मीनाक्षी मंदिर के पास की रहने वाली हैं। यह तीन माताएं प्रयागराज गंगा स्नान के लिए आई थी वहां से भटक कर प्रतापगढ़ आ गई थी। जिन्हें वृद्धाश्रम लाया गया था उनके पास फोन था उसी से उनसे बिछूड़ी माताओं से बात कर प्रयागराज से उन्हें भी वृद्धाश्रम लाया गया। यहां पर तीनो माताओ कमलांबा, राजाअम्मा नागाम्बा तीनो को टिकट आदि की व्यवस्था कर भोपाल भेजा जा रहा है वहां पर उनके घर वालों को बता दिया गया है वह वहां से आकर ले जाएंगे।
रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि इस कार्य में हमारे साथ वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद सिंह का भी सराहनीय योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ