Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर चीनी मिल द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बीसीएम समूह की बलरामपुर चीनी मिल इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंगर, बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता, महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एसडी पांडे, उप प्रधान प्रबंधक आईटी दिनेश सिंह चौहान व उप प्रधान प्रबंधक (क्यू सी) उदयवीर सिंह ने वृक्षारोपण कर किया ।



जानकारी के अनुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति आवश्यक है । 



बलरामपुर चीनी मिल द्वारा चलाया जा रहा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले के सौंदर्यीकरण के लिए भी कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें बलरामपुर चीनी मिल तथा अन्य संस्थाएं व सरकारी विभाग सहभागी बन रहे हैं । 



उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए अपील किया । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने वृक्षारोपण करने के उपरांत कहा कि वृक्षारोपण नितांत आवश्यक है ।



उन्होंने सभी से वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए इस दिशा में चीनी मिल के प्रयासों की सराहना की ।



 बलरामपुर चीनी मिल समूह के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने कहा कि चीनी मिल द्वारा गत 3 वर्षों में 1 लाख 20 हजार से अधिक बृक्ष लगाए जा चुके हैं और आगे भी लगाए जाते रहेंगे । 



चीनी मिल पर्यावरण संतुलन एवं विकास के लिए सदैव सजग रहती है तथा इस दिशा में अपनी भागीदारी व योगदान का महत्व समझती है । उन्होंने कहा कि पर्यावरण तथा शिक्षा को लेकर बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी विशेष लगाव है ।



 उन्हीं के मार्गदर्शन में यह कार्य संपादित कराए जा रहे हैं । बलरामपुर चीनी मिल पर्यावरण तथा शिक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है ।



वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर एआरटीओ अरविंद कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी आरपी राणा, बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी तथा चीनी मिल की ओर से सहायक प्रधान प्रबंधक बॉलिंग हाउस गोपाल चौबे, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना अरुण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक गन्ना योगेंद्र शुक्ला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा व उद्यान अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित मिल के तमाम अधिकारी व कर्मचारियो ने वृक्षारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे