रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसबी जवानों एवं स्थानीय पुलिस फोर्स ने करनैलगंज नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च की अगुवाई उप जिलाधिकारी हीरालाल व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि एसएसबी व पुलिस के जवान भारी संख्या में चुनाव संपन्न कराने के लिए करनैलगंज में भेजे गए हैं।
जिन्हें नगर के चप्पे-चप्पे से अवगत कराने के लिए यह रूट मार्च निकाला गया। जिससे पुलिस व एसएसबी के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
यह रूट मार्च करनैलगंज बस स्टॉप से शुरू होकर नई बाजार, चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, सरफराजगंज, हुजूरपुर तिराहा, सकरौरा चौराहा, बालकराम पुरवा, सदर बाजार होते हुए तहसील के सामने समाप्त हुआ। मार्च में भारी संख्या में जवान सामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ