अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया ।
16 मई, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में जिला समन्वय समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, बलरामपुर उत्तर प्रदेश गायत्री तीर्थ शांति हरिद्धार द्वारा वर्ष 2022 के जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को दिनांक 14 मई 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे स्थान गायत्री मन्दिर शक्ति पीठ बलरामपुर में पुरस्कार वितरण समारोह में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जनपद एवं तहसील स्तर पर पुरस्कृत किया गया। गायत्री मन्दिर शक्ति पीठ बलरामपुर में पुरस्कार वितरण समारोह में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं में जनपद स्तर पर अदिती भार्गव प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में तहसील स्तर पर अरित्र प्रकाश प्रथम, दिव्यांश गुप्ता एवं अंशिका द्विवेदी ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें जिला समन्वय समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर पुनः सम्मानित करते हुए बधाई दिया एवं बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जो हर धर्म एवं जाति के लोगों को बराबर सम्मान देती है। भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृतियों में से एक है। अन्य देशों की संस्कृतियाँ तो समय की धारा के साथ नष्ट हो रही है, किंतु भारतीय संस्कृति आदिकाल से ही अपने परंपरागत अस्तित्व के साथ जीवंत बनी हुई है। आगामी वर्ष में जिला समन्वय समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, बलरामपुर उत्तर प्रदेश गायत्री तीर्थ शांति हरिद्धार द्वारा संचालित परीक्षा में हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करें एवं अधिक से अधिक संख्या में पुरस्कृत हो। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ