रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील क्षेत्र में बीते 48 घंटे से बिजली गायब है। शुक्रवार सुबह गुल हुई बिजली शनिवार शाम तक नहीं आईं। नगर में लोग पानी के लिए तरस गए। बिजली न होने से चौतरफा त्राहि त्राहि मची हुई है। बिजली से चलने वाले काम धंधे ठप हो गए। एटीएम व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिजली के न होने से ठप रहे। यहां तक की कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क तक बंद हो गए। क्षेत्र में किराए पर मिलने वाले जनरेटर की मारामारी मची रही। करनैलगंज पावर प्लांट 132 के माध्यम से करनैलगंज तहसील क्षेत्र के साथ-साथ खरगूपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती है। शुक्रवार सुबह बिजली गुल हो गई उसके बाद शनिवार शाम तक बिजली नहीं आई। हड़ताल का पूरा पूरा असर दिखाई दिया। यहां तक की करनैलगंज कस्बे में लोग पानी के लिए तरस गए। हैंडपंप के सहारे लोग काम चलाते नजर आए। नगर में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज होने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति न होने के चलते पानी आपूर्ति बाधित रही। कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी गायब रहे। इसके अलावा करनैलगंज क्षेत्र में लगे करीब आधा दर्जन से अधिक एटीएम कैश होने के बावजूद भी संचालित नहीं हुए। बैंकों में जनरेटर के सारे काम हुआ। बिजली से चलने वाले व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहे। उधर पावर प्लांट करनैलगंज व विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, सीओ नबीना शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी गेट में ताला लगा कर गायब रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ