उमेश तिवारी
नेपाल:भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एसी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4.850 कि0 ग्राम चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें विहार के पश्चिमी चंपारण के सीमा स्तंभ नंबर 408 के पश्चिम हरिपुर पुरैनिया के पूरब एक नाले के पुल के समीप एस एसबी जवानों ने तस्कर को दबोचा। जिसके पास से उक्त चरस बरामद हुआ।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जप्त चरस की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बताई गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाने के जोकियाड़ी गांव निवासी संतोष महतो के पुत्र लव कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है। एस एस बी 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह बीपीओ प्रभारी रामा प्रसाद घोष ने बताया कि मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ के साथ एक सौदागर चरस लेकर भारत की तरफ निकलने वाला है। सूचना मिलते ही जनता हाई स्कूल के पास एक नाले के समीप जवानों को तैनात कर दिया गया था। इसी बीच एक युवक पीठ पर बैग लेकर नेपाल सीमा की तरफ से भारत की तरफ आ रहा था। उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रखा 21 पैकेट 4.850 ग्राम चरस बरामद बरामद हुआ लेकिन कार्रवाई के दौरान उसके साथ आ रहा तस्कर मौका देखकर नेपाल भागने में सफल रहा। एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर समेत जप्त चरस को आगे की कार्रवाई के लिए पटना के नारकोटिक्स कंटृल कंट्रोल ब्यूरो को सुपुर्द कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ