अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को शुक्रवार को शैक्षिक भ्रमण पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाया गया ।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ‘‘शैक्षिक भ्रमण‘‘ हेतु आनंदी पार्क, लखनऊ ले जाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शैक्षिक भ्रमण का अर्थ होता है कि छात्र-छात्राओं को खुले वातावरण में शिक्षा के प्रति एक अनुभूति जागृत होना, जिससे वे भारत की विभिन्नता जैसे-विज्ञान, इतिहास और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकें। इस शैक्षिक भ्रमण के अन्तर्गत नये-नये स्थानों को देखना, कभी-2 नदी में स्नान करना, सूर्योदय के दृश्य को देखना, धर्म और संस्कृति के प्रति आस्तिक होना और ऐतिहासिक, वैज्ञानिक एवं सामाजिक विषयों के बारें में विभिन्न स्तर से जानकारी प्राप्त करना होता है। भ्रमण द्वारा इतने शैक्षिक लाभ होते है कि सभी का आसानी से वर्णन नही किया जा सकता। अंग्रेंजी के प्रसिद्ध लेखक वेंकन का कहना है कि युवा वर्ग के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है, जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है। भ्रमण से हम वह सभी चीजें सीखते है जो पुस्तकों से सीखना कठिन हो जाता है। प्रबन्धक निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकओं में, आशुतोष मिश्रा, शालनी शुक्ला, अशोक शुक्ला, दिव्या पाण्डेय व मेराज अहमद के साथ छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा आयोजित भ्रमण स्थल आनंदी वाटर पार्क, कानपुर रोड लखनऊ, वाटर पार्क, एडवेंचर पार्क तथा एक्यूपमेंट पार्क सहित अन्य कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण तथा झूलो इत्यादि के द्वारा अत्यन्त आनंद प्राप्त किया। बच्चे अत्यन्त हर्षोल्लास से भ्रमण किये। शैक्षिक भ्रमण में छात्र छात्राओं में आकर्ष, गौरी, मारिया, सिद्धार्थ, समृद्धि, दर्शिका, यश, आयुश, ओम जी, तलबिया, वंश, शशांक, आर्यन, अब्दुल अलीम, युवराज, रोमनरजा, आर्दश, हामिद, हेंमत, आराध्या, आदिती, शेखर, अफजल रहमान, प्रियश प्रसून, अक्षय राजपूत, आजाद कुमार, तशमिया जाकिर, प्रज्ञा, यशी एवं अफजल आदि बच्चों ने खूब अच्छे ढंग से भ्रमण किया तथा सभी छात्र-छात्राओं के भ्रमण के लिए गये हुए अध्यापक अध्यापिकाओं ने जगह-2 पर रूककर उस स्थान के बारे में विस्तृत जानकारियां दी, जिसे छात्र छात्राओं को उस जगह के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन तथा सांयकाल का अल्पाहार भोजन कराया गया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने शैक्षिक भ्रमण से आये हुए छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर उनके पाल्य पाल्यों को वापस घर भेजा गया। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शालिनी शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला, दिव्या पाण्डेय एवं मेराज अहमद उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ