रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एम्बुलेंस से अस्पताल लाते समय महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया गया। विकास खंड हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कमियार निवासी राकेश की पत्नी अनीशा को मंगलवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई राकेश के परिवार वालों ने एंबुलेंस के लिए 102 पर फोन किया।
कुछ मिनटों में एम्बुलेंस संख्या 0172 उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आनंद ओझा व पायलट अजय तिवारी द्वारा एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़ा कराकर घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
इसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल सीएचसी करनैलगंज में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ