आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी।बरसात के दौरान आई बाढ़ के बाद हुए जलभराव व गंदगी से धौरहरा क्षेत्र के गावों में संक्रामक रोगों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
जिसके चलते क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में वायरल बुखार सहित अन्य घातक बीमारियां फैलने लगी है।
जिससे एक ओर जहां क्षेत्र के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ प्राइवेट डॉक्टरों के यहां मरीजो की संख्या में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी देखी जा रही है।
वहीं अचानक फैल रही संक्रामक बीमारियों का एक सबसे बड़ा कारण मौसम का बदलाव व गांवों में फैली गंदगी है।
वहीं बाढ़ व बरसात के पानी के जलभराव के बाद उत्पन्न मच्छर भी इन बीमारियों को बढ़ावा देते हुए नजर आने लगे है।
पर स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों पर लगाम लगा पाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में बरसात के दौरान आई बाढ़ के बाद बदलते मौसम ,जलभराव व सड़कों के किनारे सड़ रहे मवेशियों की दुर्गंध के चलते अचानक संक्रामक रोगों में बढ़ोतरी हो गई है।
जिसके चलते सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। क्षेत्र की लगभग तीन दर्जन ग्राम पंचायतों में वायरल बुखार फैला हुआ है।
वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में मलेरिया,टायफाइड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ईसानगर की ग्राम पंचायत अल्लीपुर, दिलावलपुर, मटेरिया, जगदीशपुर, डेबर, गैसापुर, लौकाही, पोखरा, बेलागढ़ी, कैरातीपुरवा समेत लगभग तीन दर्जन ग्राम पंचायतों में लोग जलभराव होने के चलते संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका व्यक्त कर है।
इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया प्रभारी डॉ.पंकज भार्गव ने बताया कि बरसात व बाढ़ के बाद बदलते मौसम की वजह से क्षेत्र में वायरल बुखार,खाँसी जुखाम,जैसी बीमारी आम लोगों में देखने को मिल रही है। जिसके लिए प्रशासन के आदेश पर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीमें बनाकर पूरे ब्लॉक में नजर बनायें हुए है। जिस भी गांव से बीमारी की सूचना मिलती है वहां हमारी टीमें जाकर जरूरी दवाएं भी वितरित कर रही रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैं स्वयं पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हूँ।
खमरिया कस्बे में आधा दर्जन लोग बीमार,एक बालक की हुई मौत
बरसात के दौरान हुए जलभराव के कारण क़स्बा खमरिया के प्रेमनगर,पंडितपुरवा,कालेज पुरवा के साथ साथ पड़ोसी गांव तमोलीपुर अल्लीपुर में चारो ओर जलभराव होने के बाद लोग परेशान होने लगे है। वही खमरिया के प्रेम नगर में बुद्धा 50, मैसर जहाँ 45,छोटू8,इसरार 15,मतलूम 65,रहीम 60 बीमार होकर इलाज करवा रहे है।
वही शुक्रवार को पंडितपुरवा में सत्यम 12 पुत्र गुड्डू गिरी की मौत होने का कारण परिजन संक्रामक रोग बता रहे है। जिसके बाद खमरिया समेत आस पड़ोस के गांवों के लोगों में बीमारियों को लेकर दहशत व्याप्त है।
इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया की अभी किसी प्रकार के संक्रमण की कोई सूचना नहीं है। जहां जहां बीमारी की सूचना मिलती है वहाँ स्वास्थ्य विभाग की आशा व डाक्टरों को भेजकर दवाई उपलब्ध करवाई जारही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ