वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि उ0प्र0 कौशला विकास मिशन योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षणोपरान्त युवाओं को रोजगार में योजित करने के लिये संकल्प योजना के तहत वृहद रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को तुलसीसदन (हादीहाल) में किया जायेगा।
इस वृहद रोजगार मेले में 35 से 40 कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी जिसमें से प्रमुख कम्पनी हीरो मोटर कॉर्प नीमराना, जी4एस सेक्योर सल्यूशन प्रा0लि0, सुप्रजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड, मेसर्स जानसन कन्ट्रोल्स, एम0के0 प्राइवेट लिमिटेड, टैक्सट्रॉन टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, याजाकी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड आदि है जो स्टॉल लगाकर इच्छुक एवं पात्र प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित करेंगी।
इसी के साथ स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजनान्तर्ग स्मार्टफोन वितरण भी जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ