आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।तहसील क्षेत्र के गांव कमलापुरी कालोनी निवासी भारी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा चयनित कोटेदार से गांव में ही राशन का वितरण कराने की मांग की गई है।
शनिवार को तहसील पहुंचे संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव कमलापुरी के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक वर्ष पूर्व गांव की कोटेदार का कोटा निरस्त हो जाने के बाद ग्रामीणों का राशन भानपुरी कालोनी से अटैच कर दिया गया था। तब से ग्रामीण दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर राशन लेते हैं जिसमें उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चार माह पूर्व ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंद्रजीत पुत्र सुभाष को कोटेदार के लिए चयनित किया था। मतदान विधि से इंद्रजीत का चयन हुआ था।
लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी
कोटेदार इंद्रजीत को कोटा संम्बद्ध नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ज्ञापन में भारी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ