कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। करवा चौथ पर गुरूवार को बाजारों तथा मन्दिरों में खासी चहल पहल देखी गयी। सुहागिनों ने पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर शिव मन्दिरों में पूजा आराधना की।
पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालु महिलाओं को देवाधिदेव महादेव व मां पार्वती की आराधना में मगन देखा गया।
वहीं बूढ़ेश्वरनाथ धाम में भी करवा चौथ पर दर्शन पूजन को लेकर महिलाओं में उत्साह झलका दिखा।
स्थानीय नगर पंचायत लालगंज की बाजार में करवा चौथ को लेकर गुरूवार को दिन भर खरीददारी के चलते चहल पहल का माहौल दिखा।
भीड को देखते हुए एहतियातन चौक पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी दिखी। इनहन भवानी धाम, गुम्मौर देवी वन समेत अंचल के शिव मंदिरों व देवी मन्दिरों में करवा चौथ को श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को लेकर आस्था की उमंग परवान चढ़ी दिखी।
महिलाओं ने शिव पार्वती व भगवान कार्तिकेय व श्री गणेश जी का पूजन अर्चन करते हुए सुहाग की सुरक्षा का अभयदान मांगा। करवा चौथ के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत विद्वान आचार्य डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय ने बताया कि सनातन संस्कृति में महिलाएं इस पर्व पर गौरा-पार्वती से सुहाग की समृद्धि के लिए प्रेरणा लिया करती है।
वहीं भगवान् श्री शिव की आराधना से सुहाग के दीर्घकालिक होने का मंगलाशीष मिला करता है। संस्कृत शिक्षक समिति के पूर्व अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र का कहना है कि करवा चौथ पर भगवान शिव एवं माता पार्वती के साथ भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी जी की आराधना का मंगलमय प्रसाद सुहागिनों को सर्वसिद्धि लाभदायक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ