रवि दुबे
प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम शेखपुर आशिक से आतिशबाजी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन कर चोरी छिपे अवैध रुप से पटाखों/आतिशबाजी का निर्माण करते हुए 290 कार्टन पटाखा/आतिशबाजी के साथ एक अभियुक्त मो0 मुस्तकीम पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम शेखपुर आशिक, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर धारा 286 भादवि व 9बी विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि मेरे भाई मो0 मोरसलीन पुत्र आस मोहम्मद के पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। मैं अपने भाई के सहयोग से ही उसके लाइसेंस के आड़ में चोरी छिपे अपने मकान में आतिशबाजी का निर्माण करता हूॅ। मैने यह काम मेरे भाई के कहने पर शुरु किया था।
मो0 मोरसलीन के बारे में पूछने पर बताया कि वह माल को बेचने के लिए वाहन का इंतजाम करने गये है। निकट भविष्य मेें दीवाली का त्योहार आने वाला है, तथा माल काफी ज्यादा हो गया था, जिसे बेचने के लिए मकान के सामने यहीं इकट्ठा कर रखा था। जिसे आप लोगों ने पकड़ लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ