सडक हादसों को संज्ञान में ले प्रशासन : संजीव मुन्ना
आनंद गुप्ता
पलियाकलां खीरी:तकरीबन साल भर से संपूर्णानगर पलिया रोड पर हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है ।
जिसे लेकर संजीव कुमार मुन्ना ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क का पुन: निरीक्षण किया जाए, जिससे होने वाले सडक़ हादसों पर रोक लग सके ।
उन्होंने कहा कि फरसैय्या निवासी युवक अपने दो पहिए वाहन से अपनी ससुराल बम्हनपुर जा रहे थे ।फरसैय्या निवासी मुकेश सिंह का बेटा लव कुश सिंह भी उनके साथ था।
अपनी ससुराल बम्हनपुर जाते समय इटैय्या मे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार दो पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मुकेश सहित लव कुश को गंभीर चोटें आई। लवकुश सिंह की पैरों की उंगलियां तक टूट गई ।
घायल मुकेश सिंह व उनका पुत्र कुछ समय तक रोड पर ही पड़े रहे।
इटैय्या से गुजर रहे पूर्व विधायक पुत्र व संघर्षशील सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना ने घायलों का हाल जाना व तत्काल घायलों को अपने वाहन से पलिया सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज कराया ।
उसके पश्चात संजीव कुमार मुन्ना ने घायलों के परिजनों को सूचना दी ।
सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना ने यह भी कहा कि आए दिन हो रहे रोड हादसा को प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए तथा इसको रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए।
मौके पर कोई प्रशासन का व्यक्ति मौजूद नहीं था।
आखिर कब तक ऐसे हादसों को नजरअंदाज करता रहेगा शासन प्रसासन क्या कोई बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ