वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बीआरसी सुखपाल नगर सदर प्रतापगढ़ पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्रों के चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का अन्तिम दिवस की कार्यशाला संपन्न हुई।
प्रशिक्षण दाता के रूप में राजीव सिंह, डॉक्टर नीलम सिंह, धर्मेंद्र ओझा , शशांक, उषा यादव द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता डाइट अतरसंड अमरेंद्र मिश्रा ने चौथे दिन के प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया।
अभी तक दिए गए प्रशिक्षण के बारे में प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी ली।और उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण आप सब को दिया जा रहा है ।
इसे आप लोग विद्यालय में शत-प्रतिशत लागू करेंगे और विद्यालय भ्रमण के दौरान यह दिखना चाहिए।
तत्पश्चात वर्ण एवं अक्षर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी भोजन की गुणवत्ता एवं प्रभावी प्रशिक्षण से संतुष्ट दिखे एवं प्रशिक्षकों की सराहना की संदर्भ दाता राजीव सिंह साप्ताहिक शिक्षण प्रक्रिया के चक्र को समझाया डॉक्टर नीलम सिंह ने शिक्षण अधिगम सामग्री का परिचय कराया।
धर्मेंद्र ओझा ने भाषा में आकलन को विस्तारपूर्वक समझाया। शशांक वैश्य ने कक्षा प्रबंधन एवंअभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की उषा यादव द्वारा गणित मेंआकलन पर चर्चा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ