गोण्डा: इटियाथोक पुलिस ने चोरी की 8 बाइक के साथ बाइक चोरी करने वाले चार सदस्यों को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का दवा किया है ।
रविवार को पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इटियाथोक पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों-इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर निवासी राजेन्द्र कुमार गौतम पुत्र रामकुमार ,धानेपुर थाना क्षेत्र के चोड़ई मौजा पूरेसुकाली गांव निवासी रंजीत मौर्या पुत्र वासुदेव मौर्या ,धानेपुर थाना क्षेत्र के पंचपुरवा मौजा पूरेसुकाली गांव निवासी सत्यकुमार सोनकर पुत्र रामप्रीत सोनकर और इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी अकबर पुत्र रमजान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 08 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद कर लिया गया।
जामातलाशी के दौरान आरोपी राजेन्द्र कुमार गौतम के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ पर आरोपियों ने बरामद मोटसाईकिलों के सम्बन्ध में बताया कि ये मोटरसाईकिलें जनपद गोण्डा, लखनऊ व सुल्तानपुर से चोरी की गयी है।
आरोपियों ने बताया कि इन मोटरसाईकिलों की नम्बर प्लेटों को बदलकर अपने साथी अकबर कबाड़ी को बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है तथा इन्ही मोटरसाईकिलों से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया करते है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ