अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी पौधारोपण अभियान के तहत सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के छात्रों द्वारा सोमवार को पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर वीर विनय चौराहा पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया।
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया की जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है, जिसकी वजह से पूरा विश्व प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, अम्ल वर्षा से जूझ रहा । नाटक के दौरान जानकारी दी गई इसका एकमात्र कारण मानव द्वारा फैलाए गए प्रदूषण एवं संसाधनों की अति दुरुपयोग है । छात्रों ने लोगों से प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया । नुक्कड़ नाटक द्वारा परिवर्तन के जरिए पर्यावरण में पहले और बाद में आए बदलाओं को लोगों को समझाने की कोशिश की गई । लोगों को बताया गया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या अब और विकराल रुप लेती जा रही और अगर अब सचेत ना हुए तो परिणाम बहुत बुरा हो सकता है । साथ ही लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कचरा इधर उधर नहीं फैलाने की अपील की गई । जानकारी दी गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक जल स्रोतों में पहुंच कर जलीय जीवों, मनुष्यों एवं पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाता है। कार्यक्रम में अनीशा सिंह, प्राची पांडे, दिशा वर्मा, अंशिका जैसवार, अदिति अग्रवाल, अभी श्रीवास्तव, शाश्वत सिंह व नितिन कुमार सहित कई अन्य छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ