जनपद बलरामपुर मे तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के थाना हरैया अंतर्गत भड़सहिया चौराहे के पास स्थापित नर्वदेश्वर नाथ शिव मंदिर में नंदीश्वर द्वारा दूध पीने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल रही है। दूध पीने की खबर सुनते ही मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है ।
थाना हरैया क्षेत्र के भड़सहिया चौराहे के पास मां अंबे सेवा संस्थान के प्रांगण में स्थित नर्वदेश्वर नाथ मंदिर में नंदीश्वर द्वारा साक्षात दूध पिया जा रहा है ।
नंदीश्वर द्वारा दूध पीने की सूचना मंदिर में तैनात पुजारी नवल किशोर सिंह द्वारा प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी ।
लोगों ने आस्था रखते हुए भगवान भोलेनाथ के आराध्य सवारी नंदीश्वर महाराज को दूध पिला कर अपने अपने जीवन को कृतार्थ धन्य बनाया ।
पुजारी द्वारा जानकारी दी गई है कि नर्वदेश्वर नाथ मंदिर की स्थापना बलरामपुर महाराज जयैन्द्र प्रताप सिंह व मां अंबे सेवा संस्थान के कमेटी तथा क्षेत्रवासियों के सहयोग से इसी वर्ष फरवरी महीने में बसंत पंचमी के दिन स्थापना किया गया था ।
स्थानीय लोगों का मानना है कि स्थापना के बाद भगवान भोलेनाथ स्वयं अपने आराध्य सवारी नंदी जी महाराज को साक्षात लोगों का कल्याण करने के लिए विद्यमान हो गए हैं ।
मंदिर पर उपस्थित ग्रामीण जय घोष कर रहे हैं तथा सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ देखने को मिल रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ