अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर स्थापित सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय पर रविवार को सीमा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
एनसीसी कैडेट्स को मुख्यालय से जानकारी देने के बाद सीमा चौकी जरवा का दर्शन कराया गया ।
साथ ही सशस्त्र सीमा बल के कार्य तथा गतिविधियों से परिचित कराया गया ।
6 मार्च को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर, देश की हिफाजत व देश की सुरक्षा के उद्देश्य पर 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीम बल द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स के लिए सीमा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कुल 42 एन.सी.सी. कैडेट्स को सर्वप्रथम वाहिनी मुख्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया।
मुख्यालय भ्रमण कराने के उपरांत भारत नेपाल सीमावर्ती चौकी कोइलाबस के अधिकार क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।
सीमा चौकी कोइलाबास में एन. सी.सी. कैडेट्स को आधुनिक हथियारों के विषय में जानकारी दी गई तथा इंडो नेपाल सीमा से संबंधित परिचय कराया गया।
कैडेटों को अर्धसैनिक बलों तथा उनके कार्यों के विषय में भी जानकारी दी गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ