अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक व निदेशक मंडल के समस्त सदस्यों अध्यापक तथा अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा किया ।
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती‘‘ मनायी गयी।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा मीता तिवारी नें स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 को कलकत्ता में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।
इन्होनें अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।
भारत का अध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तता के कारण ही पहुँचा।
उन्होनें रामकृष्ण मिशन की स्थापन की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे।
उन्हें 2 मिनट का समय दिया गया था, लेकिन उन्हें प्रमुख रूप से उनके भाषण की शुरूआत ‘‘मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों‘‘ के साथ करने के लिए जाना जाता है।
उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था। स्वामी जी अपने गुरू रामकृष्ण देव से काफी प्रभावित थे जिनसे उन्होनें सीखा कि सारे जीवो में स्वयं परमात्मा का ही अस्तित्व है, इसलिए मानव जाति अथवा जो मनुष्य दूसरे जरूरतमंदो की मदद करता है, इस सेवा द्वारा परमात्मा की भी सेवा की जा सकती है।
भारत में विवेकानन्द जी को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में माना जाता है और उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
‘‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती‘‘ अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के अर्न्तगत ओजस्वी श्रीवास्तव, श्रेया गुप्ता, तनिष्का कशौंधन, असरफ रजा, प्रियस प्रशून मिश्रा, सहजेब खान, अल्ताफ रहमानी, नित्या शुक्ला, प्रीजोत मोदनवाल, अंशुमान तिवारी एवं पलक चौधरी ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर गु्रुप से ऑनलाइन द्वारा आदित्य श्रीवास्तव, अवन्तिका चौधरी, आराध्या खण्डेलवाल, वीरा जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, श्लोक मिश्रा, माही मोदनवाल, आयुश मिश्रा, आर्दश, गोविन्द श्रीवास्तव, आकर्ष यादव, शिव शौर्य मिश्रा एवं अक्षत श्रीवास्तव नें अपनी कला का प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशस्ति सिंह, रिसिका सिंह, रिमझिम गोस्वामी, स्वाति सिंह एवं साक्षी त्रिपाठी नें सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर ‘‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती‘‘ को नमन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ