Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:नोडल अधिकारी ने ट्रामा सेंटर तथा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

अलीम खान 

अमेठी :अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा/जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने दूसरे दिन जनपद भ्रमण के दौरान जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में स्थापित एल-1 कोविड हास्पिटल, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट तथा विकास खंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम मंगरौरा, लोशनपुर तथा मरौचा तेतारपुर में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम ट्रामा सेंटर में कोविड मरीजों के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने एल-1 हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई एवं आवश्यक दवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर में स्थापित एल-1 कोविड हॉस्पिटल में 25 आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं जिन पर ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है साथ ही जनपद में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता है। 


नोडल अधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर तत्काल उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए तथा पूरी सक्रियता के साथ उसका इलाज किया जाए, किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज के इलाज में कतई लापरवाही न बरती जाए। 


इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने विकासखंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत मंगरौरा, लोशनपुर एवं मरौचा तेतारपुर में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान आश्रय स्थलों पर व्यवस्था ठीक पाई गई, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए, गायों को ठंड से बचाव हेतु काऊ कोट पहनाया गया था, इसके साथ ही गौ आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में हरे चारे व भूसे की उपलब्धता पाई गई। 


नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित ग्राम प्रधान को गोबर के बदले किसानों से हरा चारा लेने के निर्देश दिए। 


इसके साथ ही उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर गोवंशों के लिए हरा चारा बोने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों को गो आश्रय स्थलों पर मौजूद गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा साथ ही गोवंशों के संरक्षण में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए। 


इस दौरान जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा मेहरा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे